आज की चर्चा का विषय है कश्मीरी एक्टिविस्ट याना मीर। अचानक से यह नाम कई लोगो की जुबां पर आ गया है। और चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। देशभर में इन्हें वाह वही मिल रही है। यहां जानना जरुरी है की आखिर याना मीर है कौन? और क्यों इनका नाम यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहा है?

कौन है याना मीर?
याना मीर जम्मू कश्मीर में श्रीनगर की रहने वाली हैं। यह कश्मीर में सामाजिक कार्यकर्त्ता और पत्रकार हैं। यें कश्मीर घाटी से पहली यूट्यूब ब्लॉगर भी हैं। इनके काफी फॉलोवर्स है, और अपने यूट्यूब चैनल पर इन्होंने कई वीडियो को भी अपलोड किया हुआ है। कई वीडियो इन्हें ब्रिटिश संसद में विविधता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हाल ही में यूनाइटेड किंगडम के जम्मू और कश्मीर के स्टडी सेंटर के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें याना मीर ने अपना भाषण दिया। उनका यही भाषण वायरल हो गया है।
तो आइये जानते हैं उनके भाषण के कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य जिनकी वजह से इनको कहीं प्रशंसा मिल रही है और कहीं ट्रोल भी किया जा रहा है।
क्यों याना मीर का भाषण लोकप्रिय हुआ?
यूनाइटेड किंगडम की पार्लियामेंट ने लंदन में संकल्प दिवस कार्यक्रम होस्ट किया। जिसमे याना मीर भी शामिल थी, उन्होंने पूरी तरह से अपने कथनों में कश्मीर के लोगो और उनकी कश्मीर में हालातो को लेकर किये जाने वाले प्रचार का पूरी तरह से विरोध किया है।
अपने भाषण में उन्होनें पकिस्तान द्वारा जम्मू और कश्मीर के मुद्दे पर भारत की इमेज को अंतराष्टीय मंच पर धूमिल करने के प्रचार तंत्र को अप्रत्याशित किया। उन्होंने कहा कश्मीर मेरी मातृभूमि है, जो भारत का हिस्सा है। और मैं अपनी मातृभूमि पर पूरी तरह से सुरक्षित हूँ।
उनके इन कथनो और भारत की छवि को अंतर्राष्टीय मंच पर उठाने के लिए ही सराहा जा रहा है। UK की पार्लियामेंट में उनके भाषण की वीडियो क्लिप वायरल हो गयी।
TAKBEER!! https://t.co/ua4lS6gpVH
— Yana Mir (@MirYanaSY) February 22, 2024
याना मीर के भाषण के महत्त्वपूर्ण कथन:
- मैं अपनी मातृभूमि कश्मीर में स्वतंत्र और सुरक्षित हूँ,जो कि भारत का हिस्सा है।
- उन्होंने यह भी कहा की मैं मलाला नहीं हूँ और मुझे अपनी मातृभूमि से भागकर तुम्हारे देश में आने की जरुरत नहीं है।
- मैं सोशल मिडिया और फॉरेन मीडिया के ऐसे सभी टूलकिट सदस्यों का विरोध करती हूँ जो एकबार भी भारत में कश्मीर भ्रमण करने नहीं आएं हैं, परन्तु कश्मीर में शोषण की मनगढंत कहानियाँ गढ़ते हैं।
- मैं आप सभी से गुजारिश करती हूँ की भारतीयों का धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण न करें।
- उन्होंने अपने भाषण का अंत इसी अपील के साथ किया की, आप सभी हमारे बारे में सोचना बंद कर दें,और कश्मीर को शान्ति में रहने दें।
- हमें फॉलो करना बंद कर दें, क्योंकि कई कश्मीरी माताओं ने आतंकवाद के अँधेरे में अपने बच्चो को खोया है।
याना मीर के UK पार्लियामेंट में इस दमदार भाषण को देशभर में सराहा गया है। अनुपम खेर ने भी उनके एक्स प्लेटफार्म पर उनको congratulate किया।
और पढ़ें:https://newspecharcha.com/what-is-ai-technology-know-inshort/