WPL 2024 वूमेन्स प्रीमियर लीग सीजन 2, 2024 के शेड्यूल की घोषणा भारतीय क्रिकेटर कंट्रोल बोर्ड द्वारा बुधवार 24 जनवरी 2024 को की गई। यह विश्व की सबसे बड़ी महिला T20 लीग है।इस सीजन के सभी मैच बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाएंगे।
WPL 2024 बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाएंगे
पांच टीमों के बीच होने वाले ये मुकाबले 23 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक चलने वाले इस बार के सीजन में कुल 20 लीग मैच तथा 2 नाकआउट मैच बेंगलुरू और दिल्ली की पिच पर खेले जाएंगे।
आगामी WPLT20 केवल शुरुआती 11 मैच बेंगलूरु में होंगे जबकि 9 लीग मैच तथा 2 नाकआउट मैच दिल्ली में खेले जाएंगे।
WPL 2024 का पहला मैच:
WPLT20 का पहला मैच 23 फरवरी को पिछले सीजन की विजेता मुम्बई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा। देखना होगा कि क्या दिल्ली कैपिटल पिछले सीजन की हार का बदला ले पाएगी या मुंबई इंडियंस फिर अपना दबदबा बरकरार रखेगी।
View this post on Instagram
जबकि एक और रोमांचक मैच देखने लायक होगा जब 24 फरवरी को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी वारियर से भेड़ेगी।
WPL 2024 दिल्ली में मैचों का आयोजन 5 मार्च से होगा जिसमें दिल्ली कैपिटल का मुकाबला मुम्बई इंडियंस से होना है। लीग चरण का आखिरी मैच 13 मार्च को होगा।
WPL 2024 फाइनल और एलिमिनेटर मैच:
जो टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहेगी वो सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
एलिमिनेटर मैच अंक तालिका में जो टीम दूसरे व तीसरे स्थान पर रहेगी उनके बीच 15 मार्च को खेला जाएगा।फाइनल मैच 17 मार्च को पहले स्थान पर रहने वाली टीम तथा जो टीम एलिमिनेटर मैच में जीतेगी उनके बीच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
WPL 2024 Teams & Squds:
मुंबई इंडियंस:
हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यू, हुमाइरा काज़ी, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लोए ट्रायन, इस्सी वोंग, जिनतीमनी कलिता, नेट सीवर बर्न्ट, पूजा वत्सराकर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, यशिका भाटिया, शबनम स्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जफर, कीर्थना बालाकृष्णन
गुजरात जायन्ट्स:
एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वूलवार्ड, शबनम शकील, स्नेहा राना, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, लॉरेंस चीतल, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान
दिल्ली कैपिटल:
ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिज़, जैस जोनासन, लौरा हैरिस, मारिजुआना कैप, मेग लेनिंग, मीनू मनी, पूनम यादव, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टिटस साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर:
आशा शोभना, दिशा कसात, एलिस पेरी, हीथर नाइट, इंद्राणी राय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, रिचा घोष, श्रेयन्का पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वराहम, कैट क्रॉस, एकता बिष्ठ, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनियुक्स
यूपी वारियर्स:
एलिसा हिली, अंजलि सर्वनी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वि चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, सोपा धनदी, श्वेता शेरावत, सोफी एस्क्लेस्टोने, ताहलिया मैक्ग्राथ, डैनी व्हाट, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, सायमा ठाकुर,गौहर सुल्तान
नोट : टीम्स में परिवर्तन किया जा सकता है।
सभी मैचों का लाइव प्रसारण शाम 7:30 बजे से किया जायेगा।