SRH vs MI Dream11 Prediction, Pitch Report, Mumbai vs Hyderabad Dream11 Top players.

SRH vs MI Dream11: IPL का 8th मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुम्बई इंडियंस के बीच आज 27 मार्च 2024 को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों की तरफ से नये कप्तान देखने को मिलेंगे। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिन्स बनाये गए हैं और मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी गयी है। हैदराबाद के इस वेन्यू पर आईपीएल के इस सीजन का ये पहला मैच है। पिछले सीजन में यहां औसतन 175 का स्कोर देखा गया था।

SRH vs MI Dream11
Image source: Social Media SRH vs MI IPL 2024 Match no.8

इस आर्टिकल में पिच के ऊपर डिटेल में बात की गयी है जिससे आपको ड्रीम11 जैसे ऐप पर एक बेहतरीन फंतासी टीम बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही प्लेयर्स स्टैट्स, परफॉरमेंस, टीम परफॉरमेंस, टीम न्यूज़ टॉप प्लेयर्स जैसी कई अन्य जानकारी भी साझा की गई है। तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं पिच रिपोर्ट की।

SRH vs MI Dream11 पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2024 का 8th मैच SRH vs MI के बीच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। सनराइज़र्स हैदराबाद का यह होम ग्राउंड है। बैटिंग के लिए पिच बहुत अच्छी रहती है, ये एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है। साथ ही क्वालिटी बौलर्स भी पिच पर कारगर साबित होते हैं। काली मिट्टी की इस पिच पर स्पिनर्स को एक्स्ट्रा बाउंस मिलता है। हैदराबाद ने यहां 51 मैच खेलकर 31 में जीत हासिल की है जबकि मुम्बई इंडियंस ने 12 मैच खेले है जिसमे से 8 मैचों में उसे जीत मिली है।

हैदराबाद की इस पिच पर अब तक खेले है पिछले 12 मैचों में बैटिंग फर्स्ट करने वाली टीम 5 मैच व बैटिंग सेकंड करके 7 मैच जीते गए हैं। पेसर्स ने स्पिनर्स के मुकाबले ज्यादा विकेट प्राप्त किये हैं। पेसर्स ने पिछले 12 मैचों में 76 विकेट व स्पिनर्स ने 54 विकेट निकाले हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 42 विकेट तथा दूसरी पारी में 34 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स ने पहली पारी में स्पिनर्स ने 30 व दूसरी पारी में 24 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स ने भी इस पिच पर अच्छी बोलिंग की है। ऐसे में टीम बनाते वक्त क्वालिटी बौलर्स को टीम में जरूर रखें।

प्रति ओवर 10 की औसत से रन बनें हैं इस पिच पर। पेसर्स द्वारा लिए गए 76 विकेट में से लेफ्ट आर्म पेसर्स ने 43 विकेट लिए है। पिछले सीजन यहां की पिच पर स्पिनर्स को सबसे अधिक टर्न 2.4 डिग्री देखने को मिला था।

SRH vs MI Dream11 टीम न्यूज़

सनराइजर्स हैदराबाद

हेड कोच: डेनियल विटोरी

कप्तान: पैट कमिन्स

टाइटल: 1 बार

लास्ट ईयर: 10th पोजीशन।

मुम्बई इंडियंस

हेड कोच: मार्क बाउचर

कप्तान: हार्दिक पांड्या 

टाइटल: 5

लास्ट ईयर: 4th पोजीशन

SRH vs MI Dream11 हेड टू हेड

SRH vs MI के बीच अबतक ने 21 मैच हुए हैं जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद ने 9 मैच व मुम्बई इंडियंस ने 12 मैच जीते हैं। इस मैदान पर दोनों का 8 बार मुकाबला हुआ है और दोनों ही टीमें 4-4 मैच जीती हैं।

SRH vs MI Dream11 संभावित प्लेइंग11

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग11

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हैनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), वनिन्दू हसरंगा, शाहबाज अहमद, पैट कमिन्स(कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

मुम्बई इंडियंस संभावित प्लेइंग11

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या(कप्तान), नेहाल वडेरा, टीम डेविड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह।

SRH vs MI Dream11 टॉप प्लेयर्स
  1. हार्दिक पांड्या
  2. एडेन मार्कराम
  3. रोहित शर्मा
  4. हेनरिक क्लासेन
  5. गेराल्ड कोएट्जी
  6. पैट कमिन्स
  7. जसप्रीत बुमराह
  8. ईशान किशन

SRH vs MI Dream11 ड्रीम टीम 

कप्तान : हार्दिक पांड्या

वाईस कप्तान: एडेन मार्कराम

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन

बैटर्स:  रोहित शर्मा, तिलक वर्मा

आल राउंडर्स: हार्दिक पांड्या, एडेन मार्कराम

बौलर्स: जसप्रीत बुमराह, पैट कमिन्स, गेराल्ड कोएट्जी, टी नटराजन, मयंक मारकंडे

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):  ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। इस खेल में जोखिम है कृपया जिम्मेदारी से खेलें और अपनी वित्तीय सीमाओं का पालन करें।

और पढ़ें: https://newspecharcha.com/csk-vs-gt-dream11-prediction/

Leave a Comment