सानिया मिर्जा के पति शोएब मालिक ने की सना जावेद से शादी !

शोएब मालिक और सानिया मिर्जा की टूटी शादी शोएब मलिक ने किया अभिनेत्री सना जावेद से निकाह!

शोएब मालिक               source: social media

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी करके सभी को हैरान कर दिया शोएब ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शनिवार 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

अलग रह रहे थे शोएब मालिक और सानिया मिर्जा  :

सानिया मिर्जा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट ऑल राउंडर शोएब मलिक पिछले एक साल से अलग-अलग रह रहे थे इसके बावजूद फैंस को लगा कि इन दोनों दंपति के बीच सब कुछ ठीक है। परंतु इनके बीच सबकुछ ठीक नही चल रहा था।

सानिया मिर्जा की पोस्ट इन इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक ना होने की अटकलों को कहीं ना कहीं हवा दे रही थी विशेष रूप से एक पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘कि तलाक बहुत मुश्किल है’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने सुझाव दिया कि किसी के दिल में शांति बनाए रखना मुश्किल है।

 

बीते कुछ महीनो से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलग होने की अफवाहें उड़ रही थी आखिरकार यह अफवाह सच निकली जब 20 जनवरी को शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर सना जावेद के साथ पोस्ट की।

शोएब मालिक                                source: social media

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शोएब मालिक की शादी 12 अप्रैल 2010 को एक अंतर सांस्कृतिक समारोह में हुई थी हालांकि हाल के दिनों में इस कपल के बीच मतभेद शुरू हुए और दोनों की शादी को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही थी दोनों एक दूसरे से दूर-दूर रह रहे थे परंतु अपने बच्चों की जान जो की 5 साल का है की परवरिश की जिम्मेदारी दोनों निभा रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Malik (@realshoaibmalik)

 

शोएब ने अपनी शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तथा कैप्शन में “And We created you in pairs” लिखा और यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं शोएब मलिक और सानिया मिर्जा खेल जगत में खूबसूरत जोड़ी के तौर पर जाने जाते थे और दोनों से एक पुत्र भी है।

कौन है शोएब मालिक की पत्नी सना जावेद?

सना जावेद को पाकिस्तानी उर्दू टेलीविजन उद्योग जगत में काफी प्रसिद्धि हासिल है। सना जावेद का जन्म 25 मार्च 1993 को जेद्दा सऊदी अरब में हुआ था स्नातक की उपाधि सन जावेद ने कराची विश्वविद्यालय से प्राप्त की।

शोएब मालिक                                source: social media

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू 2012 में शहर-ए-जात से किया था। सना जावेद को लोकप्रियता उनके रोमांटिक ड्रामा ‘खानी’ से मिली और उन्हें ड्रामा सीरीज ‘रुसवाई’ और ‘डंक’ से भी काफी प्रसिद्धि हासिल हुई।

 

सना जावेद की शादी पहले हो चुकी है उन्होंने अक्टूबर 2020 में कराची में एक निकास हमारे में पाकिस्तानी अभिनेता गायक गीतकार जैसवाल से शादी की थी और वह जल्द ही अलग रहने लगे सन और उमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपनी तस्वीर भी डिलीट कर दी थी।

https://newspecharcha.com/ilt20-2024-teams-squad-live-telecast-venue/

क्या यह शोएब मालिक की तीसरी शादी है!

 

सानिया मिर्जा से शादी से पहले शोएब मालिक पर आयशा सिद्दीकी ने आरोप लगाया था कि शोएब मालिक ने कथित तौर पर आयशा सिद्दीकी से शादी की थी हालांकि क्रिकेटर ने इससे इनकार कर दिया था। आयशा उनके परिवार और उनकी बहन महा ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय टेलीविजन पर उठाया था जबकि मलिक ने आयशा से जुड़ा पूरा मामला  धोखाधड़ी की एक घटना से ज्यादा कुछ नहीं है कहा था।

Leave a Comment