RCB-W vs UPW-W dream11: WPL का दूसरा मैच आज रॉयल चैलेंजर बैंगलोर वीमेन बनाम दिल्ली कैपिटल वीमेन के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे H2H की, प्लेयर्स stats की, टीम न्यूज़ की, पिच की, पिछले मैच की। साथ ही हम देखेंगे वो कौन से बेस्ट प्लेयर्स होंगे जो ड्रीम11 fantasy टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले बात करते हैं पिछले मैच की।

WPL 1st मैच MIW vs DCW कैसी रही पिच कंडीशन
WPL का पहला मैच मुम्बई इंडियंस वीमेन और दिल्ली कपिटल्स वीमेन के बीच खेला गया था। इस मैच में मुम्बई इंडियन ने टॉस जीत और पहले बोलिंग का निर्णय लिया। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खो कर 171 रह बनाये और 172 रनों का लक्ष्य सामने रखा। ऐलिस कैप्सी ने एक शानदार पारी खेली और 53 गेंदों में 75 रन बनाये। नेट स्किवेर ब्रंट और अमिलिया कैर ने 2-2 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में मुम्बई इंडियन बैटिंग करने आती है और लास्ट गेंद पर छक्के के साथ ये मैच जीत लिया। यास्तिका भाटिया ने 57 और हरमनप्रीत कौर ने 55 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली की तरफ से अरुंधति रेड्डी और ऐलिस कैप्सी ने 2-2 विकेट लिए।
RCB-W vs UPW-W dream11 Pitch Report
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू पर RCB-W vs UPW-W का मैच खेला जाएगा। पिच बैटिंग के लिए अनुकूल है और स्पिनर्स को भी पिच से मदद रहेगी। पिछले मैच में इस पिच पर जमकर रन बरसे। दोनों टीमो ने कुल 344 रन बनाए। पिच बिल्कुल सपाट थी। पिच पर क्रेक्स नही नजर आए। आने वाले 4 से 5 मुकाबलों में जमकर रन बरसेंगे। उसके बाद पिच स्पिनर्स को ज्यादा मदद करेगी। पिछले मैच में पेसर्स को 7 विकेट जब्कि स्पिनर्स को 4 विकेट मिले। 8.5 की दर से प्रति ओवर रन बनें।
This or That ft. the two teams competing tonight!@RCBTweets or @UPWarriorz?
Find out their choices in the battle before the battle! 💪#TATAWPL | #RCBvUPW | @JayShah pic.twitter.com/BVYn8QcF1g
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2024
RCB-W vs UPW-W dream11 TEAM NEWS
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
हेड कोच: ल्यूक विलियम्स
कप्तान: स्मृति मंधना
पिछले साल WPL में चौथे पायदान पर रही।
यूपी वारियर्स
हेड कोच: जॉन लेविस
कप्तान: अलीसा हैली
पिछले साल WPL का एलिमिनेटर मैच खेला।
HEAD TO HEAD
दोनों टीमें 2 मैच खेली हैं और 1-1 मैच जीती हैं।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर संभावित प्लेइंग11
स्मृति मंधना, सोफी डिवाइन, ऐलिस पैरी, ऋचा घोष, सोफी मोलिनियुक्स, श्रेयन्का पाटिल, दिशा कसात, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, केट क्रॉस, रेणुका सिंह।
यूपी वॉरियर्स संभावित प्लेइंग11
अलीसा हैली, श्वेता सेहरावत, ताहलिया मैक्ग्राथ, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सोफी एस्क्लेस्टोन, अंजलि सर्वनी, पार्श्वि चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़।
RCB-W vs UPW-W dream11 Best Players
सोफी डिवाइन
ऐलिस पैरी
दीप्ति शर्मा
स्मृति मंधना
श्रेयन्का पाटिल
सोफी एस्क्लेस्टोन
ताहलिया मैक्ग्राथ
RCB-W vs UPW-W dream11 Team
Wicket keeper: अलीसा हैली
Batters: स्मृति मंधना
Allrounders: ऐलिस पैरी, सोफी डिवाइन, ताहलिया मैक्ग्राथ, दीप्ति शर्मा, सोफी मोलिनियुक्स, नाडिया डी क्लार्क
Bowlers: सोफी एस्क्लेस्टोन, रेणुका सिंह, श्रेयन्का पाटिल।
और पढ़ें:https://newspecharcha.com/don-3-ranveer-singh-replace-shah-rukh-khan/
https://newspecharcha.com/rohit-sharma-t20-world-cup-hardik-rahul-dravid/