RCB vs Punjab Kings Dream11 Prediction: IPL 2024 का 6th मैच आज होली के दिन आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच 25 मार्च 2024 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आरसीबी की ओर से फैफ डु प्लेसिस कप्तानी करेंगें जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 60 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। फैफ डु प्लेसिस ने पंजाब के सामने 18 मैचों में 9 अर्धशतक लगाये हैं।

इस आर्टिकल में आपको ड्रीम11 जैसे ऐप्स पर अपनी बेहतरीन टीम बनाने के जरूरी टिप्स मिलेंगे। जिसके अंदर शामिल है सबसे जरूरी पिच रिपोर्ट, टॉप प्लेयर्स, टीम न्यूज़ हेड टू हेड आंकड़े जैसे और भी कई महत्वपूर्ण तथ्य। तो चलिए शुरू करते है सबसे पहले पिच रिपोर्ट से।
RCB vs Punjab Kings Dream11 Prediction पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बंगलुरु में आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का छठा मैच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चिन्नास्वामी की पिच पूरी तरह से एक बैटिंग पिच है। यहां पिछले 13 मैचों में प्रति ओवर 10 की औसत से रन बनें हैं। ये एक पूरी तरह से बैटिंग पैराडाइस पिच है। लास्ट टाइम यहां मैच इंडिया बनाम अफगानिस्तान के बीच जनवरी 2024 में खेला गया था जिसमें पेसर्स ने 5 विकेट व स्पिनर्स ने 4 विकेट गिराए थे।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले 13 मैचों में पेसर्स ने 97 विकेट और स्पिनर्स ने 50 विकेट लिए हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 40 विकेट व दूसरी पारी में 57 विकेट लिए हैं। दूसरी पारी में पेसर्स ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं। स्पिनर्स नें पहली पारी में 27 विकेट व दूसरी पारी में 23 विकेट लिए हैं। इस वेन्यू पर खेले गए पिछले 16 मैचों में बैटिंग फर्स्ट करके 7 मैच व बैटिंग सेकंड करके 9 मैच जीते गये हैं।
पिच पर स्पिनर्स के मुकाबले पेसर्स ने ज्यादा विकेट चटकाए हैं मुख्य रूप से दूसरी पारी में, इसलिए दूसरी पारी के पेसर्स ड्रीम11 ग्रैंड लीग जैसी टीम के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। आरसीबी ने अपने इस होम ग्राउंड पर 89 मैच खेलकर 45 में जीत दर्ज की है। पंजाब किंग्स 12 मैचों में से 5 मैच जीती है।इस मैदान पर दोनों टीमों ने 11 बार आमना सामना किया है जिसमें 6 बार आरसीबी और 5 बार पंजाब किंग्स जीती है।
RCB vs Punjab Kings Dream11 Prediction टीम न्यूज़
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
हेड कोच: एंडी फ्लावर
कप्तान: फैफ डु प्लेसिस
टाइटल: 0
लास्ट ईयर: 6th स्थान पर।
पंजाब किंग्स
हेड कोच: ट्रेवर बेलिस
कप्तान: शिखर धवन
टाइटल विजेता: 0
लास्ट ईयर: 8th पोजीशन
RCB vs Punjab Kings Dream11 Prediction हेड टू हेड
RCB vs PBKS ने 31 मैचों में एक दूसरे का आमना सामना किया है। आरसीबी 14 मैच व पंजाब किंग्स 17 मैच जीती है। इस मैदान पर जब दोनों टीमों का आमना सामना हुआ है तब आरसीबी 6 बार व पंजाब 5 बात जीती है।
RCB vs Punjab Kings Dream11 Prediction संभावित प्लेइंग11
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर प्लेइंग11
फैफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेंन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, करन शर्मा, लौकी फरगुसन, मोहम्मद सिराज।
पंजाब किंग्स प्लेइंग11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बैरिस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह।
#TATAIPL 2024 is well and truly underway! 🙌
How did your favourite team’s first game of the season go? 🤔
🥳 or 😢? pic.twitter.com/0cq82lGcO2
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
RCB vs Punjab Kings Dream11 Prediction टॉप प्लेयर्स
- फैफ डु प्लेसिस
- सैम करन
- ग्लेंन मैक्सवेल
- हर्षल पटेल
- कैमरन ग्रीन
- विराट कोहली
- कगिसो रबाडा
RCB vs Punjab Kings Dream11 Prediction ड्रीम टीम
कप्तान : सैम करन
वाईस कप्तान: विराट कोहली
विकेटकीपर: जितेश शर्मा
बैटर्स: शिखर धवन, विराट कोहली, फैफ डु प्लेसिस, जॉनी बैरिस्ट्रो
आल राउंडर्स: ग्लेंन मैक्सवेल, सैम करन, क्रिस ग्रीन
बौलर्स: अर्शदीप, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल।
DEL-W vs BAN-W Dream11 Team Prediction, Final Match WPL 2024, Pitch Report, Top Players.
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। खेलों में हमेशा अनिश्चितता रहती है, और किसी भी पूर्वानुमान का पूर्ण सत्यापन नहीं किया जा सकता है। ड्रीम 11 और अन्य ऑनलाइन खेलों में शर्त लगाने से पहले, खिलाड़ियों की तथा टीमों की न्यूज़, फॉर्म, और अन्य तथ्यों का यथासम्भाव जाँच करें। कृपया जिम्मेदारी से खेलें।