RCB vs GT Dream11 Prediction, Pitch Report & Top Players.

RCB vs GT Dream11 Prediction: IPL 2024 का मैच नम्बर 52, RCB vs GT के बीच आज 4 मई 2024 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 28 अप्रैल को दोनों के बीच मैच अहमदाबाद में हुआ था जिसमे विल जैक के बल्ले से शतकीय पारी आयी थी और ये मैच RCB ने जीता था। दोनों टीमों का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है। पॉइंट्स टेबल में RCB सबसे नीचे दसवें स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ GT का प्रदर्शन भी खराब रहा है और वे आठवें स्थान पर है।

RCB vs GT Dream11 Prediction

RCB vs GT Dream11 Prediction पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बंगलुरु में आईपीएल 2024 का 52nd मैच RCB vs GT के बीच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चिन्नास्वामी की पिच पूरी तरह से एक बैटिंग पिच है। बौलर्स के लिए कुछ खास मदद नही रहने वाली है इस पिच पर। पिछले 4 मैचों में लगभग 10 की औसत से विकेट गिरे है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस आईपीएल खेले गए पिछले 4 मैचों में बैटिंग फर्स्ट करके 2 मैच व बैटिंग सेकंड करके भी 2 मैच जीते गये हैं। RCB ने अपने इस होम ग्राउंड पर 93 मैच खेलकर 46 में जीत दर्ज की है। GT ने यहां 1 मैच खेला है जिसमें उसे जीत हासिल हुई थी।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले 4 मैचों में पेसर्स ने 31 विकेट और स्पिनर्स ने 11 विकेट लिए हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 14 विकेट व दूसरी पारी में 17 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स नें पहली पारी में 5 विकेट व दूसरी पारी में 6 विकेट लिए हैं।

15 अप्रैल को इस मैदान में RCB vs SRH के बीच मैच खेला गया था जिसमें SRH ने पहले बैटिंग करते हुए 287 रन बनाए जवाब में चेस करने उतरी RCB ने भी 262 रन बनाए पर स्कोर चेस नही कर पाई। इस मैच में पेसर्स को 7 विकेट व स्पिनर्स को 2 विकेट मिले थे।

इससे पहले पिछला मैच इस पिच पर 2 अप्रैल को RCB vs LSG के बीच खेला गया था। इस मैच में LSG ने पहले बैटिंग करते हुए 181/5 का स्कोर खड़ा किया। चेस करने उतरी RCB 153 रनों पर 19.1 ओवर में ऑल आउट हो गयी। पेसर्स ने इस मैच में 10 विकेट जबकि स्पिनर्स ने 3 विकेट लिए थे।

29 मार्च को इस ग्राउंड पर RCB vs KKR का मैच हुआ था जिसमे पहले बैटिंग करते हुए RCB की टीम ने 182 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये, जिसे चेस करने उतरी KKR की टीम ने 16.5 ओवर में 7 विकेट से जीत अपने नाम की। इस मैच में पेसर्स ने 6 विकेट व स्पिनर्स ने 2 विकेट लिए।

आईपीएल 2024 का इस मैदान पर खेला गया पहला मैच 25 मार्च को RCB vs PBKS के बीच खेला गया था। इस मैच को RCB ने चेस करते हुए जीत लिया था। इस मैच में पेसर्स ने 8 विकेट व स्पिनर्स ने 4 विकेट हासिल किए थे।

RCB vs GT Dream11 Prediction टीम न्यूज़

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

हेड कोच: एंडी फ्लावर

कप्तान: फैफ डु प्लेसिस

टाइटल: 0

लास्ट ईयर: 6th स्थान पर।

गुजरात टाइटन्स

हेड कोच: आशीष नेहरा

कप्तान: शुभमन गिल

टाइटल: 1 (2022)

लास्ट ईयर: फाइनल मैच में हार।

RCB vs GT Dream11 Prediction हेड टू हेड

RCB vs GT ने 4 मैचों में एक दूसरे का आमना सामना किया है। दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीती हैं। इस मैदान पर भी ये 1 मैच खेले हैं जिसमे GT ने मैच जीता था।

RCB vs GT Dream11 Prediction संभावित प्लेइंग11

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर प्लेइंग11

फैफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेंन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, करण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग11

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर।

https://newspecharcha.com/mi-vs-kkr-dream11-prediction-pitch-report/

RCB vs GT Dream11 Prediction टॉप प्लेयर्स

  1. विराट कोहली
  2. शुभमन गिल
  3. फैफ डु प्लेसिस
  4. विल जैक
  5. राशिद खान
  6. कैमरन ग्रीन
  7. ग्लेन मैक्सवेल
  8. साई सुदर्शन

RCB vs GT Dream11 Prediction ग्रैंड लीग टीम 

कप्तान : विराट कोहली

वाईस कप्तान: शुभमन गिल

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा

बैटर्स: विराट कोहली, फैफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर

आल राउंडर्स: ग्लेंन मैक्सवेल, विल जैक, कैमरन ग्रीन

बौलर्स: राशिद खान, मो. सिराज 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):  ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। खेलों में हमेशा अनिश्चितता रहती है, और किसी भी पूर्वानुमान का पूर्ण सत्यापन नहीं किया जा सकता है। ड्रीम 11 और अन्य ऑनलाइन खेलों में शर्त लगाने से पहले, खिलाड़ियों की तथा टीमों की न्यूज़, फॉर्म, और अन्य तथ्यों का यथासम्भाव जाँच करें। कृपया जिम्मेदारी से खेलें और अपनी वित्तीय सीमाओं का पालन करें।

Leave a Comment