
भारत टेक्स 2024 भारत कपड़ा उद्योग के लिए एक बड़ा मंच है। इसका उद्घाटन 26 फरवरी 2024 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में किया। यह भारत में अब तक के सबसे बड़े वैश्विक कपडा उद्योग में से एक है। प्रधानमंत्री ने सभी को सम्बोधित करते हुए आयोजन में सभी का स्वागत किया और कहा कि कपड़ा उद्योग से सम्बंधित यह आयोजन कुछ ख़ास है क्यूंकि इसमें लगभग 100 देशो से करीब 3000 प्रदर्शक और 40000 आगंतुक शामिल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की आज का कार्यक्रम विभिन्न आयामों को समेटता है, भारत टेक्स 2024 का धागा भारत के गौरवशाली इतिहास को; आज के टैलेंट, तकनीक और परम्पराओं से जोड़ता है। यह शैली,स्थिरता,कौशल और पैमाने को साथ लाने का सूत्र है।
उन्होंने कपड़ा उद्योग की इस प्रदर्शनी की प्रशंसा की ; यह भारतीय कपड़ा परंपरा की दीघकालिकता, क्षमता और गहराई को भी प्रदर्शित करता है। प्रधानमंत्री ने टेक्सटाइल के सभी स्टेकहोल्डर्स की बुद्धिमता को हाईलाइट किया तथा उनकी आज की चुनौतियों से निपटने की सराहना की।
नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत और उसके चार महत्वपूर्ण पिलर ; महिला, गरीब, युवा और किसान पर जोर देते हुए कहा की टेक्सटाइल सेक्टर से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए प्रधानमंत्री ने भारत टेक्स 2024 जैसे कार्यक्रमों को विकास के लिए महत्वपूर्ण माना। इसी के तहत प्रधानमन्त्री ने विकसित भारत की दिशा में सरकार के काम को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा की हम परम्परा, प्रौद्योगिकी, प्रतिभा और प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने बताया की भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर पारम्परिक शैली को समकालीन मांगो के अनुरूप करने के लिए तत्पर है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 5Fs : Farm to Fiber, Fiber to Factory, Factory to Fashion, Fashion to Foreign की अवधारणा को भी दोहराया।
उन्होंने कहा की डायरेक्ट सेल, ऑनलाइन पोर्टल और प्रदर्शनियों को भी ग्राहकों, मार्किट और उत्पादकों के बीच की दूरी को कम करेगा। उन्होंने कहा की सरकार का कई राज्यों में सात PM MITRA पार्क को बनाने का प्लान है। सरकार सम्पूर्ण श्रृंखला को एक ही स्थान पर स्थापित करने का प्रयास करती है ताकि plug and play की सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा सके।
प्रधानमंत्री ने कॉटन, जूट और सिल्क के क्षेत्र में उभरते भारत की छवि को भी सामने रखा। उन्होंने कहा की सूती का उत्पादन करने वाले किसानो की सरकार मदद करेगी, ताकि इस क्षेत्र में तरक्की की जाये और भारत की ब्रांड वैल्यू को वैश्विक स्तर में बढ़ाया जाये।
उन्होंने NIFT जैसे संस्थानों को भी बढ़ाने की बात की और कहा कि उनके ट्रेनिंग प्रोग्राम में नई आधुनिक तकनीकों का समावेश किया जायेगा।
#BharatTex2024 is an excellent platform to highlight India’s exceptional capabilities in the textile industry. https://t.co/0fId2D7gQE
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2024
प्रधानमंत्री ने समर्थ स्कीम की भी बात की जिसमे 2.5 लाख लोगो को कपैसिटी बिल्डिंग और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी गयी। उन्होंने वोकल फॉर लोकल की भी बात की और कहा की आज देश में वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल के लिए जन आंदोलन चल रहा है।
कोविड -19 का समय याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की उस महामारी के काल में भी सरकार और उत्पादकों ने मिलकर पी पी किट और मास्क की आपूर्ति को पूरा किया। भावी भारत एक्सपोर्ट हब बनने जा रहा है।
भारत टेक्स 2024 पर दिए गए अपने सम्बोधन को समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की भारत को वैश्विक जरूरतों से तालमेल बनाते हुए और विवधता पर ध्यान देने की जरूरत है।
Union Ministry for Commerce & Industry and Textiles, Shri Piyush Goyal और Union Minister of State for Textile Smt. Darshana Jardosh भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
और पढ़ें:https://newspecharcha.com/pm-suryodya-yojna-jane-fayede/
https://newspecharcha.com/bharat-rice-bharat-aata-bharat-chana/