MI vs KKR Dream11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच नम्बर 51, मुम्बई इंडियंस(MI) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच आज शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। KKR पॉइंट्स टेबल में 2nd पोजीशन पर हैं जिसने 9 मैच खेलकर 6 मैच जीते हैं और इस टीम का नेट रन रेट सबसे ज्यादा 1.096 है। MI 9th पोजीशन पर है जो 10 मैच खेलकर केवल 3 मैच जीती है। मुम्बई इंडियंस का सफर प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिहाज से लगभग खत्म है।
मुम्बई इंडियंस बनाम केकेआर के हेड टू हेड नम्बर और वानखेड़े मैदान के रिकॉर्ड पूरी तरह से मुम्बई इंडियन के फेवर में है। देखते है क्या मुम्बई इस मैच में कमबैक कर पायेगी, जो अपने पिछले 3 मैच बैक टू बैक हार कर आ रही है।

MI vs KKR Dream11 पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम मुम्बई में आईपीएल 2024 का 51st मैच MI vs KKR आज 3 मई 29024 को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुम्बई इंडियंस का ये होम ग्राउंड है। वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की है। बैटिंग फ्रेंडली इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां पर बाउंडरी भी काफी छोटी है। पिच से फास्ट बौलर्स को भी मदद रहती है। बौलर्स को अच्छा बाउंस मिलता है और शुरुआती ओवरों में बॉल काफी स्विंग होती है। रात में ओस आने के कारण टारगेट चेस करना आसान हो जाता है।
मुम्बई इंडियंस ने इस मैदान पर 82 मैच खेले है जिसमे से 52 मैच वो जीती है। KKR नें यहां 16 मैच खेलकर 4 मैचों में जीत दर्ज की है। इस आईपीएल इस मैदान पर अब तक 4 मैच खेले गए हैं जिसमे 2 मैच बैटिंग फर्स्ट करते हुए और 2 मैच चेस करते हुए जीते गए हैं। इन चार मैचों में पेसर्स ने 238 विकेट जबकि स्पिनर्स ने 8 विकेट हासिल किए हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 19 व दूसरी पारी में भी 19 विकेट चटकाए हैं। स्पिनर्स ने पहली पारी में 7 विकेट व दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल किए हैं। प्रति ओवर 9.5 की औसत से रन बने हैं।
पिछला मैच इस मैदान पर 14 अप्रैल को MI vs CSK के बीच खेला गया था। CSK ने 206 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाये। जवाब में MI ये टारगेट चेस नही कर पाई और 186/6 रन ही बना सकी। इस मैच में पेसर्स ने 9 विकेट और स्पिनर्स ने 1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले यहां MI vs RCB के बीच 11 अप्रैल को मैच खेला गया था। RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये। जवाब में चेस करने उतरी MI की टीम ने 15.3 ओवरों में स्कोर को 3 विकेट के नुकसान पर चेस कर लिया। इस मैच में पेसर्स को 9 विकेट जबकि स्पिनर्स को 2 विकेट मिले थे।
7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में MI vs DC के बीच मैच खेला गया था। ये एक दोपहर का मैच था। इस मैच में मुम्बई नें पहले बैटिंग करते हुए 234 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये जवाब में चेस करने उतरी दिल्ली की टीम 205 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना पाई और ये मैच मुम्बई ने जीत लिया। इस मैच में पेसर्स ने 10 विकेट व स्पिनर्स ने 2 विकेट लिए थे।
इस आईपीएल का वानखेड़े स्टेडियम में पहला मैच 1 अप्रैल को MI vs RR के बीच शाम 7:30 बजे से खेला गया था। इस मैच में मुम्बई ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 125 रन 9 विकेट गवां कर बनाये थे जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 15.3 ओवर में आसानी से चेस कर लिया था। इस मैच में पेसर्स ने 10 विकेट और स्पिनर्स ने 3 विकेट लिए थे।
#MIvKKR | The Knights embark on a challenging visit to Mumbai | Knight Club Ep.9 | #IPLOnStar https://t.co/JfysAfcGAv
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 3, 2024
MI vs KKR Dream11 टीम न्यूज़
मुम्बई इंडियंस
हेड कोच: मार्क बाउचर
कप्तान: हार्दिक पांड्या
टाइटल विजेता: 5
लास्ट ईयर: 4th पोजीशन
कोलकाता नाइट राइडर्स
हेड कोच: चंद्रकांत पंडित
कप्तान: श्रेयस अय्यर
टाइटल विजेता: 2 बार (2012, 2014)
लास्ट ईयर: 7th पोजीशन
हर्षित राणा 1 मैच के प्रतिबंध के चलते इस मैच में खेलते हुए नही दिखेंगे।
MI vs KKR Dream11 हेड टू हेड
दोनों टीमों ने आपस में अब तक 32 मैच खेले हैं जिसमें से 23 मैच मुम्बई इंडियंस ने जीते हैं व 9 मैच केकेआर जीती है। मुम्बई के इस मैदान पर दोनों टीमों ने 10 बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेले हैं जिसमें मुम्बई इंडियंस को 9 मैचों में व केकेआर को 1 मैच में जीत मिली है।
MI vs KKR Dream11 संभावित प्लेइंग11
मुम्बई इंडियंस संभावित प्लेइंग11
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सुर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या(कप्तान), नेहाल वढेरा, टीम डेविड, मो. नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगक्रिश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर(कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
MI vs KKR Dream11 टॉप प्लेयर्स
- सुनील नरेन
- हार्दिक पांड्या
- सूर्यकुमार यादव
- आंद्रे रसल
- ईशान किशन
- रोहित शर्मा
- श्रेयस अय्यर
- तिलक वर्मा
- जसप्रीत बुमराह
MI vs KKR Dream11 ड्रीम टीम
कप्तान : सुनील नरेन
वाईस कप्तान: हार्दिक पांड्या
विकेटकीपर: ईशान किशन, फिलिप साल्ट
बैटर्स: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा
आल राउंडर्स: सुनील नरेन, आंद्रे रसल, हार्दिक पांड्या
बौलर्स: जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। किसी भी पूर्वानुमान का पूर्ण सत्यापन नहीं किया जा सकता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें और अपनी वित्तीय सीमाओं का पालन करें।