LSG vsGT Dream11 Prediction, LKN vs GT Dream11, Pitch report, Top Players.

LSG vsGT Dream11: IPL 2024 का मैच नम्बर 21 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच आज 7 अप्रैल 2024 को शाम 7:30 बजे से इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा। दोनों टीमों का 4 बार आमना सामना हुआ है और चारों बार गुजरात टाइटन्स जीती है। लखनऊ की तरफ से आपको कप्तानी करते हुए केएल राहुल दिखेंगे और सामने होंगे गुजरात टाइटन्स के कप्तान के नये कप्तान शुभमन गिल। पॉइंट्स टेबल में LSG चौथे स्थान पर है और GT सातवें स्थान पर। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको एक बेहतरीन ड्रीम11 टीम बनाने में काफी मदद मिलेगी।

LSG vsGT Dream11

LSG vsGT Dream11 पिच रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में आईपीएल का 21st मैच आज शाम 7:30 बजे से LKN vs GT के बीच खेला जाएगा। LSG का ये होम ग्राउंड है। पिच बैटिंग के लिए अच्छी है। आमतौर पर ये एक हाई स्कोरिंग वेन्यू नही रहता।  स्पिनर्स को भी पिच से काफी मदद रहती है। इसके बावजूद पिछले मैच में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था।

पिछला मैच इस मैदान पर 30 मार्च को LSG vs PBKS के बीच खेला गया था। इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 199/8 रनों के स्कोर खड़ा किया था जिसे चेस करने उतरी पंजाब की टीम चेस नही कर पायी। पंजाब ने 178/5 रन बनाए थे। इस मैच में पेसर्स ने 11 विकेट व स्पिनर्स ने 1 विकेट लिया था।

इस मैदान पर बैटिंग फर्स्ट करके 11 मैच पिछले 22 मैचों में जीते गए हैं। LSG ने यहां 7 मैच खेलकर 4 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि GT ने 1 मैच खेला है जिसमे उसे जीत मिली थी। आईपीएल 2023 में पेसर्स ने इस पिच पर 44 विकेट जबकि स्पिनर्स ने 41 विकेट लिए थे। 

पिछले 12 मैचों में पेसर्स ने 90 विकेट व स्पिनर्स ने 71 विकेट लिए हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 50 विकेट व दूसरी पारी में 40 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स ने पहली पारी में 39 व दूसरी पारी में 32 विकेट लिए हैं। प्रति ओवर 8 की औसत से रन बनाए गए हैं।

LSG vsGT Dream11 टीम न्यूज़

लखनऊ सुपर जायन्ट्स

हेड कोच: जस्टिन लैंगर

कप्तान: के एल राहुल

टाइटल:

लास्ट ईयर: 3rd पोजीशन, एलिमिनेटर मैच में मुम्बई से हारी।

गुजरात टाइटन्स

हेड कोच: आशीष नेहरा

कप्तान: शुभमन गिल

टाइटल: 1 (2022)

लास्ट ईयर: फाइनल मैच में हार।

LSG vsGT Dream11 हेड टू हेड

दोनों टीमों के आपस में अब तक चार मैच हुए हैं जिसमें से चारों मैच गुजरात टाइटन्स जीती है। इस मैदान पर दोनों टीमों ने आपस में 1 मैच खेला है जिसमे गुजरात टाइटन्स को जीत मिली थी।

LSG vsGT Dream11 संभावित प्लेइंग11

लखनऊ सुपर जायन्ट्स प्लेइंग11

क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), के एल राहुल, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान, शिवम मावी।

गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग11

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।

LSG vsGT Dream11 टॉप प्लेयर्स

  1. क्विंटन डी कॉक
  2. के एल राहुल
  3. राशिद खान
  4. मार्कस स्टोइनिस
  5. शुभमन गिल
  6. निकोलस पूरन
  7. अज़मतुल्लाह ओमरजाई
  8. मोहित शर्मा
  9. मयंक यादव

LSG vsGT Dream11 ड्रीम टीम 

कप्तान : शुभमन गिल

वाईस कप्तान: क्विंटन डी कॉक

विकेटकीपर: के एल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन 

बैटर्स: शुभमन गिल, साई सुदर्शन

आल राउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस, अज़मतुल्लाह ओमरजाई

बौलर्स: मोहित शर्मा, राशिद खान, नवीन उल हक, मयंक यादव

नोट:

  • क्रुणाल पांड्या भी एक अच्छा ऑप्शन है।
  • केन विलियमसन अगर खेलते हैं तो उन्हें टीम में जरूर रखा जा सकता है।
  • अज़मतुल्लाह ओमरजाई ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नही किया है।
  • 14th मैच MI vs RR का मैच छोड़ दे तो इस आईपीएल सीजन 2024 में अभी तक लगभग सारे मैच हाई स्कोरिंग हुए है चाहें किसी भी मैदान पर वो मैच खेले गए हैं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):  ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। किसी भी पूर्वानुमान का पूर्ण सत्यापन नहीं किया जा सकता है। कृपया जिम्मेदार रूप से खेलें और अपनी वित्तीय सीमाओं का पालन करें।

MI vs DC Dream11 Prediction, Mumbai Indians Vs Delhi Capitals, Dream11 Pitch report, Top Players.

Leave a Comment