LSG vs RR Dream11: IPL 2024 का मैच नम्बर 44 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जिसने आठ मैच खेले हैं और मात्र एक मैच हारी है। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायन्ट्स है जो पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है जिसने आठ मैच खेलकर पांच मैच जीते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पिच रिपोर्ट की, टीम न्यूज़ की, संभावित प्लेइंग 11 और टॉप प्लेयर्स की जिससे आपको Dream11 जैसे ऐप्स पर एक बेहतरीन टीम बनाने में मदद मिलेगी।
LSG vs RR Dream11 पिच रिपोर्ट
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में आईपीएल का 44th मैच आज 27 अप्रैल 2024 को शाम 7:30 बजे से LKN vs RR के बीच खेला जाएगा। LSG का ये होम ग्राउंड है। पिच बैटिंग के लिए अच्छी है। आमतौर पर ये एक हाई स्कोरिंग वेन्यू नही रहता। स्पिनर्स को भी पिच से काफी मदद रहती है। नई बॉल से दोनों इनिंग में स्विंग भी देखने को मिला है।
पिछला मैच इस मैदान पर 19 अप्रैल को LSG vs CSK के बीच खेला गया था। CSK ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये थे। जवाब में चेस करने उतरी LSG की टीम ने ये मैच 8 विकेटों से जीत लिया था। इस मैच में पेसर्स ने 5 विकेट जबकि स्पिनर्स ने 3 विकेट लिए थे।
12 अप्रैल को यहां पर LSG vs DC का मैच हुआ था। इस मैच में LSG ने पहले बैटिंग करते हुए 167/7 को स्कोर बनाया। चेस करने उतरी दिल्ली की टीम ने 18.1 ओवर में मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पेसर्स ने 6 विकेट जबकि स्पिनर्स ने 5 विकेट लिए थे।
इससे पहले पिछला मैच यहां LSG vs GT के बीच खेला गया था जिसमें LSG ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये। चेस करने आई GT की टीम 130 रनों पर ऑल आउट हो गयी। इस मैच में पेसर्स ने 10 विकेट व स्पिनर्स ने 5 विकेट लिए थे।
इस मैदान पर इस सीजन का पहला मैच 30 मार्च को LSG vs PBKS के बीच खेला गया था। इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 199/8 रनों के स्कोर खड़ा किया था जिसे चेस करने उतरी पंजाब की टीम चेस नही कर पायी। पंजाब ने 178/5 रन बनाए थे। इस मैच में पेसर्स ने 11 विकेट व स्पिनर्स ने 1 विकेट लिया था।
इस सीजन यहां खेले गए 4 मैचों में 2 बैटिंग फर्स्ट करके जीते गए हैं। LSG इस मैदान पर 10 में से 6 मैच जीते हैं। RR का ये पहला मैच होने वाला है इस मैदान में। पिछले 4 मैचों में पेसर्स ने 32 विकेट व स्पिनर्स ने 14 विकेट लिए हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 17 विकेट व दूसरी पारी में 15 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स ने पहली पारी में 8 व दूसरी पारी में 6 विकेट लिए हैं। प्रति ओवर 8 की औसत से रन बनाए गए हैं।
𝘾𝙧𝙞𝙘𝙠𝙚𝙩. 𝘾𝙝𝙚𝙨𝙨. 𝘾𝙝𝙖𝙝𝙖𝙡!
In conversation with #TATAIPL‘s first-ever Mt. 200 man – Yuzvendra Chahal 🙌 🙌 – By @ameyatilak
It’s #LSGvRR time 🔜! @rajasthanroyals | @yuzi_chahalhttps://t.co/AndzJau7XM
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
LSG vs RR Dream11 टीम न्यूज़
लखनऊ सुपर जायन्ट्स
हेड कोच: जस्टिन लैंगर
कप्तान: के एल राहुल
टाइटल: 0
लास्ट ईयर: 3rd पोजीशन, एलिमिनेटर मैच में मुम्बई से हारी।
राजस्थान रॉयल्स
हेड कोच: कुमार संगाकारा
कप्तान: संजू सैमसन
टाइटल विजेता: 1 बार
लास्ट ईयर: 5th पोजीशन
LSG vs RR Dream11 हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के आपस में अब तक 4 मैच हुए हैं जिसमें से एक मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स और तीन मैच राजस्थान रॉयल्स जीती है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे का आमना-सामना करेंगी।
LSG vs RR Dream11 संभावित प्लेइंग11
लखनऊ सुपर जायन्ट्स प्लेइंग11
क्विंटन डी कॉक, के एल राहुल(विकेटकीपर+ कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान।
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन(कप्तान+विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेतमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नन्द्रे बर्गर, यजुवेंद्र चहल, आवेश खान।
LSG vs RR Dream11 Top Players
- के एल राहुल
- संजू सैमसन
- जोस बटलर
- यशस्वी जायसवाल
- निकोलस पूरन
- मार्कस स्टोइनिस
- यजुवेंद्र चहल
- रियान पराग
- क्रुणाल पांड्या
LSG vs RR Dream11 Team
कप्तान : केएल राहुल
वाईस कप्तान: ऋतुराज गायकवाड़
विकेटकीपर: के एल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन
बैटर्स: ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रचिन रविन्द्र
आल राउंडर्स: रविंद्र जडेजा, मार्कस स्टोइनिस,
बौलर्स: मुस्ताफ़िज़ुर रहमन, मथिसा पाथिराना, मोहसिन खान
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। किसी भी पूर्वानुमान का पूर्ण सत्यापन नहीं किया जा सकता है। कृपया जिम्मेदार रूप से खेलें और अपनी वित्तीय सीमाओं का पालन करें।