LKN vs PBSK Dream11: IPL 2024 का 11th मैच लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच आज 30 मार्च 2024 को शाम 7:30 बजे से इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा। लखनऊ की तरफ से आपको कप्तानी करते हुए केएल राहुल दिखेंगे और सामने होंगे पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन। IPL 2024 में पंजाब ने दो मैच खेले हैं जिसमे उसे एक में जीत व एक में हार मिली है। जबकि लखनऊ ने एक मैच खेला है जिसमे उसे हार मिली। लखनऊ में ये मैच IPL 2024 का पहला मैच है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको एक बेहतरीन ड्रीम11 टीम बनाने में काफी मदद मिलेगी।

LKN vs PBSK Dream11 पिच रिपोर्ट
इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में आईपीएल का 11th मैच आज शाम 7:30 बजे से LKN vs PBSK के बीच खेला जाएगा। LSG का ये होम ग्राउंड है। पिच बैटिंग के लिए अच्छी है। आमतौर पर ये एक हाई स्कोरिंग वेन्यू नही रहता। स्पिनर्स को भी पिच से काफी मदद रहती है। पिछले 9 मैचों में फर्स्ट इनिंग एवरेज स्कोर 151 व सेकंड इनिंग में 129 एवरेज स्कोर रहा है। आईपीएल 2023 में पेसर्स ने इस पिच पर 44 विकेट जबकि स्पिनर्स ने 41 विकेट लिए थे।
लखनऊ यहां 6 मैच खेलकर 3 मैच जीती है व पंजाब ने एक मैच खेला है जिसमे उसे जीत हासिल हुई है। पिछले 21 मैचों में बैटिंग फर्स्ट करके 10 मैच व बैटिंग सेकंड करके 11 मैच जीते गए हैं। प्रति ओवर 8 की औसत से रन बनें हैं।
पिछले 11 मैचों में पेसर्स ने 79 विकेट व स्पिनर्स ने 70 विकेट लिए हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 44 विकेट व दूसरी पारी में 35 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स ने पहली पारी में 38 व दूसरी पारी में 32 विकेट लिए हैं।
LKN vs PBSK Dream11 टीम न्यूज़
लखनऊ सुपर जायन्ट्स
हेड कोच: जस्टिन लैंगर
कप्तान: के एल राहुल
टाइटल: 0
लास्ट ईयर: 3rd पोजीशन, एलिमिनेटर मैच में मुम्बई से हारी।
पंजाब किंग्स
हेड कोच: ट्रेवर बेलिस
कप्तान: शिखर धवन
टाइटल विजेता: 0
लास्ट ईयर: 8th पोजीशन
LKN vs PBSK Dream11 हेड टू हेड
दोनों टीमों के आपस में अब तक 3 मैच हुए हैं जिसमें से दो लखनऊ व एक मैच पंजाब जीती है। इस मैदान पर दोनों टीमों ने आपस में 1 मैच खेला है जिसमे पंजाब को जीत मिली थी।
“Solah kala sampann! Upar Bhagwan, neeche @SDhawan25!” @sherryontopp is an ardent admirer of #ShikharDhawan‘s offside play, comparing him to the OG @SGanguly99!
Don’t all miss his #Sidhuisms right here!
Tune in to #LSGvPBKS in #IPLOnStar
Today | 6:30 PM | Only on Star Sports pic.twitter.com/GFHiGqPjW8— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2024
LKN vs PBSK Dream11 संभावित प्लेइंग11
लखनऊ सुपर जायन्ट्स प्लेइंग11
क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), के एल राहुल, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान, शिवम मावी।
पंजाब किंग्स प्लेइंग11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बैरिस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह।
LKN vs PBSK Dream11 टॉप प्लेयर्स
- सैम करन
- जोस बटलर
- के एल राहुल
- क्विंटन डी कॉक
- मार्कस स्टोइनिस
- शिखर धवन
- रवि बिश्नोई
🚨 NEWS 🚨
Lucknow Super Giants pick Matt Henry as a replacement for David Willey.
Details🔽 #TATAIPL | @LucknowIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2024
LKN vs PBSK Dream11 ड्रीम टीम
कप्तान : सैम करन
वाईस कप्तान: के एल राहुल
विकेटकीपर: जोस बटलर, के एल राहुल, क्विंटन डी कॉक
बैटर्स: शिखर धवन, जोनी बैरिस्ट्रो
आल राउंडर्स: सैम करन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या
बौलर्स: कगिसो रबाडा, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल
नोट:
1.आप चाहें तो वीकेटकीपिंग सेक्शन में निकोलस पूरन को शामिल कर सकते हैं जोस बटलर की जगह।
2. क्रुणाल पंड्या की जगह लियम लिविंगस्टन को टीम में रख सकते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। किसी भी पूर्वानुमान का पूर्ण सत्यापन नहीं किया जा सकता है। कृपया जिम्मेदार रूप से खेलें और अपनी वित्तीय सीमाओं का पालन करें।
RCB vs KKR Dream11 Prediction Today Match, Pitch Report, Top Players.