KKR vs DC Dream11 प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट, केकेआर बनाम डीसी ड्रीम11 टीम और टॉप प्लेयर्स।

KKR vs DC Dream11: IPL 2024 का मैच नम्बर 47, KKR vs RCB के बीच आज ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में KKR 2nd पोजीशन पर है जो 5 मैच जीते हैं, 3 मैच हारे हैं। KKR अपना पिछला मैच पंजाब के सामने 262 डिफेंड करते हुए हारे हैं। DC अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस को हरा कर आ रहें हैं। DC 5 मैच जीते हैं व 5 मैच हारे हैं और पॉइंट्स टेबल में 6th पोजीशन पर हैं।

KKR vs DC Dream11
IPL 2024: KKR vs DC Match no. 47th ( Image Credit: Instagram)

KKR vs DC Dream11 मैच प्रीव्यू

दोनों टीमें आईपीएल 2024 में एक दूसरे के खिलाफ 3 अप्रैल को विशाखपट्नम में मैच खेल चुके हैं। जिसमें KKR ने DC को 273 रनों के लक्ष्य दिया था। जिसमें KKR की तरफ से सुनील नरेन ने 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। चेस करने उतरी DC की तरफ से पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक बनाये थे इसके बावजूद DC ये मैच 106 रनों से हार गई थी। इस मैच में वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट व 2 विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए थे।

KKR के दोनों ओपनर फिलिप साल्ट और सुनील नरेन जबरदस्त फॉर्म में हैं जहां सुनील नरेन बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। वहीं फिलिप साल्ट भी ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। फिलिप साल्ट का ईडन गार्डन्स के मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है इस आईपीएल। इन्होंने 5 मैचों 69 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें 3 बार अर्धशतकीय पारी खेली है।

DC अपनी प्लेइंग कॉम्बिनेशन की प्रॉब्लम को सॉल्व करते हुए नज़र आ रही है जो लगातार अपने पिछले 2 मैच जीत कर आ रही है। जैक फ्रेजर मैकगर्क की बल्लेबाजी ने टॉप आर्डर को मजबूती दी है, जो काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे है। 

DC की तरफ से ऋषभ पंत एक अलग मूड में हैं इस आईपीएल, इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि इस आईपीएल के विजेता वो DC को बना कर ही रहेंगे। दिल्ली की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स और कुलदीप यादव किसी भी टीम की कमर तोड़ने का दम रखते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

KKR vs DC Dream11 पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स, कोलकाता के मैदान पर इस आईपीएल 5 मैच खेले जा चुके हैं और पांचों मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। KKR का ये होम ग्राउंड है, यहां की पिच बैटर्स के फेवर में रहती है। पिच पर निरंतर बाउंस और पेस देखने को मिलता है जिससे बॉल बैट पर अच्छे से आती है। फ़ास्ट बौलर्स की मैच में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। स्पिनर्स इस पिच पर कम कारगर साबित हुए हैं। आज 29 अप्रैल 2024 को KKR vs DC के बीच इस मैदान पर मैच खेला जायेगा। 

KKR ने इस मैदान पर 86 मैच खेलकर 50 मैचों में जीत अपने नाम की है। DC यहां 9 मैच खेलकर मात्र 2 मैच जीती है। प्रति ओवर 9 की औसत से रन बनते हैं इस मैदान में।

पिछले 5 मैचों में बैटिंग फर्स्ट करके 2 मैच व चेस करते हुए भी 3 मैच जीते गए है। इन 5 मैचों में पेसर्स ने 40 विकेट जबकि स्पिनर्स ने 16 विकेट हासिल किए हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 24 विकेट व दूसरी पारी में 16 विकेट लिए हैं। वहीं स्पिनर्स ने पहली पारी में 6 विकेट व दूसरी पारी में 10 विकेट लिए है। 

पिछला मैच इस पिच पर KKR vs PBKS के बीच खेला गया था। इस मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेस हुआ था। हुआ क्या था इस मैच में, KKR ने पहले बैटिंग करते हुए 261 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। सबको लग रहा था मैच ककर की झोली में है पर, जब PBKS चेस करने आई तो उसने ये टारगेट 8 बॉल रहते हासिल कर लिया। इस मैच में 4 विकेट पेसर्स जबकि 2 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे।

KKR vs DC Dream11 हेड टू हेड

दोनों टीमों के हेड टू हेड नंबर्स की बात करें तो दोनों टीमें आपस में 32 मैच खेली हैं KKR जीती है 17 बार और DC जीती है 15 बार। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में KKR जीती है 7 बार, जबकि दिल्ली जीती है 2 बार।

KKR vs DC Dream11 टीम न्यूज़

कोलकाता नाइट राइडर्स

मिचेल स्टार्क फिंगर इंजरी के कारण पिछला मैच नही खेले थे। इस मैच में भी वो खेलेंगे या नही इस बारे में कोई क्लेरिटी नही दी है टीम नें।

हेड कोच: चंद्रकांत पंडित

कप्तान: श्रेयस अय्यर

टाइटल विजेता: 2 बार (2012, 2014)

लास्ट ईयर: 7th पोजीशन

दिल्ली कैपिटल्स

डेविड वार्नर और इशांत शर्मा इस मैच में भी शायद खेलते हुए ना नजर आएं। दिल्ली कैपिटल्स अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नही करना चाहेगी। इसी तरह पृथ्वी शॉ का भी इस मैच में खेलना डाउट फुल है।

हेड कोच: रिकी पोंटिंग

कप्तान: ऋषभ पंत

टाइटल: 0

लास्ट ईयर: 9th पोजीशन।

KKR vs DC Dream11 संभावित प्लेइंग11

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग11

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगक्रिश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर(कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क/दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग11

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, साई होप, ऋषभ पंत (कप्तान+विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

https://newspecharcha.com/csk-vs-srh-dream11-prediction-pitch-report/

KKR vs DC Dream11 टॉप प्लेयर्स

  • सुनील नरेन
  • आंद्रे रसल
  • ऋषभ पंत
  • जैक फ्रेजर मैकगर्क
  • फिलिप साल्ट
  • अक्षर पटेल
  • श्रेयस अय्यर
  • कुलदीप यादव

KKR vs DC Dream11 ग्रैंड लीग टीम 

कप्तान : सुनील नरेन

वाईस कप्तान: आंद्रे रसल

विकेटकीपर: फिलिप्स साल्ट, ऋषभ पंत

बैटर्स: श्रेयस अय्यर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स 

आल राउंडर्स: सुनील नरेन, आंद्रे रसल, अक्षर पटेल

बौलर्स: कुलदीप यादव, खलील अहमद, हर्षित राणा।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):  ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। किसी भी पूर्वानुमान का पूर्ण सत्यापन नहीं किया जा सकता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें और अपनी वित्तीय सीमाओं का पालन करें।

Leave a Comment