WWE सुपरस्टार John Cena ने गाया ‘दिल तो पागल है’ फिल्म का ‘भोली सी सूरत’ गाना!

John Cena का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाहरुख खान का गाना ‘भोली सी सूरत आंखों में मस्ती’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। किसी WWE सुपरस्टार के मुंह से इस तरह का गाना सुनना अपने आप में एक अलग अनुभव है। फेन्स द्वारा इस गाने की वीडियो को काफी देखा जा रहा है, और तरह-तरह के कमेंट भी किया जा रहे हैं।

John Cena
Credit: Social Media

John Cena गाना गाते हुए

अभिनेता व रेसलर John Cena शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है का गाना भोली सी सूरत आंखों में मस्ती गाते हुए नजर आ रहे हैं। दिल तो पागल है फिल्म वर्ष 1997 में रिलीज हुई थी, और इसने बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। वीडियो में रेसलर गुरुव सिहरा उन्हें गाना सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जॉन सीना ने इस वीडियो में कहा “आगे बढ़ाने के रास्ते पर आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurv Sihra (@gurvsihra)

John Cena के WWE टाइटल 

John Cena का जन्म 23 अप्रैल 1977 में अमरीका में हुआ था। इनका पूरा नाम ‘John Felix Anthony Cena’ है। 16 बार के विश्व चैंपियन जॉन सीना ने 13 बार WWE चैंपियनशिप और तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप 2002 से 2013 के संस्करण में अपने नाम किए हैं। वह 5 बार यूनाइटेड स्टेट चैंपियन, दो बार WWE टैग टीम चैंपियन, दो बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन, दो बार रॉयल रंबल विजेता और एक बार मनी इन द बैंक विजेता भी रहे हैं। उन्होंने 5 बार WWE के प्रमुख इवेंट रेसलमेनिया सहित कई प्रमुख WWE ‘पे पर व्यू’ इवेंट में भी काफी सुर्खियां बटोरी है।

John Cena
Credit: Social Media

John Cena का एक्टिंग करियर

John Cena ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में एक्शन थ्रिलर मूवी ‘द मरीन’ से की थी। साल 2009 में एक्शन मूवी 12 राउंड में जॉन सीना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमे उन्होंने एक डिटेक्टिव का का किरदार किया था। फिर साल 2011 में एक जबरदस्त एक्शन मूवी ‘द रियूनियन’ में नजर आए थे। जॉन सीना की रोमांटिक कॉमेडी मूवी  ‘ट्रैनरेक’  साल 2015 में रिलीज हुई थी।

जॉन सीना ने और भी कई बड़ी-बड़ी हिट्स फिल्मों में काम किया है- द वाल(2017), बंबल बी (2018), F9 (2021), द सुसाइड स्क्वाड (2021), वेकेशन फ्रेंड्स (2021), द इंडिपेंडेंट (2022), फास्ट एक्स (2023), बार्बी (2023), टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टल्स: म्युटेंट मेहम (2023), कोयोट वर्सिज एक्मे (2023), फ्रीलांस (2024) और अर्गल (2024)।

 

Leave a Comment