WWE सुपरस्टार John Cena बॉलीवुड एक्टर Shahrukh Khan के हुए फैन!

John Cena
credit: social media

John Cena ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की एक तस्वीर 20 फरवरी 2024 को शेयर की। जॉन सीना की दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। भारत में भी उन्हें शुरुआत से ही बहुत ज्यादा प्यार मिलता रहा है। John Cena अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई अलग-अलग तरह की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, और उन्होंने अब अपनी पोस्ट द्वारा सभी फैंस को पूरी तरह चौंका दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by John Cena (@johncena)

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस तस्वीर में अपना आईकॉनिक पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में जॉन सीना(John Cena) सोशल मीडिया पर वे शाहरुख खान की मूवी का सुपरहिट गाना ‘भोली सी सूरत’ गाते हुए नज़र आये थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाहरुख खान का गाना ‘भोली सी सूरत आंखों में मस्ती’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमे उनकी हिंदी पर पकड़ की काफी तारीफ की जा रही है। और अब इस पोस्ट ने एक बार फिर फैंस को उत्साहित कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurv Sihra (@gurvsihra)

इससे पहले भी कई बार जॉन सीना(John Cena) ने भारतीय सेलिब्रिटी  की तस्वीर शेयर की है। जॉन सीना रेसलिंग करते हुए कम ही नजर आते हैं। आखरी बार उन्होंने WWE रेसलिंग 2023 में की थी, और ऐसा माना जा रहा था कि इसके बाद जॉन सीना रिटायरमेंट ले सकते हैं। लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने क्लियर किया कि वह अभी कुछ और समय तक रेसलिंग की दुनिया में लड़ने वाले हैं यह खबर भी उनके फैंस के लिए काफी राहत भरी है। 

जॉन सीना(John Cena) का जन्म 23 अप्रैल 1977 में अमरीका में हुआ था। इनका पूरा नाम ‘जॉन फेलिक्स एंथोनी सीना’ है। 16 बार के विश्व चैंपियन जॉन सीना ने 13 बार WWE चैंपियनशिप और तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप 2002 से 2013 के संस्करण में अपने नाम किए हैं। वह 5 बार यूनाइटेड स्टेट चैंपियन, दो बार WWE टैग टीम चैंपियन, दो बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन, दो बार रॉयल रंबल विजेता और एक बार मनी इन द बैंक विजेता भी रहे हैं।

  और पढ़ें:https://newspecharcha.com/kartik-aaryan-wedding-news-gossip

https://newspecharcha.com/heart-attacks-and-cardiac-arrests-difference/

Leave a Comment