Ind vs Eng Dream11 Team 3rd Test Dream11 Prediction

Ind vs Eng Dream11 Team 3rd Test
sorce: social media

 

Ind vs Eng Dream11 Team 3rd Test: दोनों के बीच तीसरा टेस्ट मैच सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15 फरवरी को सुबह भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ये मैच कप्तान बेन स्टोक्स का 100वां टेस्ट मैच होगा। पिछली बार इस मैदान पर खेलते हुए बेन स्टोक्स ने शतक जड़ा था। देखते हैं इस मैच में भी, क्या वो अपनी पारी को फिर से दोहरा सकते है। इस आर्टिकल में हम ये बताने की कोशिश करेंगे कि क्या होगी आपके लिए इस मैच में बेस्ट ड्रीम 11 टीम। 

पिच रिपोर्ट जानने से पहले चलिए एक नज़र डालते हैं पिछले मैच में कैसा रहा था दोनों टीमों का प्रदर्शन।

Ind vs Eng 2nd test summary for Ind vs Eng Dream11 Team 3rd Test

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 396 रनों के स्कोर खड़ा किया, जैसवाल ने 209 रनों की पारी खेली, शुभमन गिल ने 34 रन बनाए जो कि पारी का दूसरा सर्वाधिक स्कोर रहा। इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड बैटिंग करने आती है और 253 रनों पर ढेर हो जाती है जिसमे सर्वाधिक रन जैक क्राउली ने 76 रन बनाए। बुमराह ने 6 विकेट व कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। 

दूसरी पारी में भारत ने 255 रन बनाए, जिसमे सर्वाधिक रन गिल 104 व अक्षर पटेल ने 45 रन बनाये। हार्टली ने 4 जबकि रेहान ने 3 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड 292 रन बनाये इस बार भी क्राउली ने सर्वाधिक रन 73 बनाए। बुमराह और अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए और भारत ने इस मैच में 106 रनों से जीत हासिल की।

Ind vs Eng Dream11 Team 3rd Test

Pitch Report

ये मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा। इस पिच पर स्पिनर्स की भूमिका काफी बढ़ जाती है। स्पिनर्स के लिए मददगार रहने वाली इस पिच पर खेले गए पिछले 5 मैचों में पेसर्स ने 47 विकेट जबकि स्पिनर्स ने 103 विकेट गिराए हैं। बैटिंग फर्स्ट करते हुए पिछले 5 मुकाबलों में से 3 जीते गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इस पिच पर आखिरी बार अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था जिसमे खूब रन बने थे। इस मैच में  भारत की तरफ से पहली पारी में 3 शतक लगे थे और भारत ये मैच एक पारी शेष रहते हुए 272 रनों से जीत गया था।

https://www.icc-cricket.com/matches/230531/india-vs-england

Ind vs Eng Dream11 Team 3rd Test Team News

भारत: के एल राहुल इंजरी की वजह से बाहर हैं, विराट कोहली पूरी सीरीज से बाहर हो चुके है, उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है। सरफराज खान और देवदत्त पडीकल को टीम में शामिल किया गया है। ध्रुव जुरेल इस टेस्ट में डेब्यू करने वाले हैं। इस मैच में हो सकता है जसप्रीत बुमराह खेलते हुए ना दिखें।

इंग्लैंड: जैक लीच सीरीज से बाहर हो चुके हैं, हैरी ब्रूक निजी कारणों से बाहर हैं, डैन लॉरेन्स रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हैं।

Ind vs Eng Dream11 Team 3rd Test Head To Head

दोनों टीमों ने 2021 से 2024 के बीच 7 मैच खेले हैं जिसमें कि भारत ने तीन मैच और इंग्लैंड ने भी तीन मैच जीते हैं एक मैच ड्रॉ रहा है।

Ind vs Eng Dream11 Team, 3rd Test संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरल, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार

इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बैरिस्ट्रो, बेन स्टोक्स, बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर

Ind vs Eng Dream11 Team, 3rd Test Top picks 

  • रविन्द्र जडेजा
  • रवि चंद्रन अश्विन
  • जो रुट
  • बेन स्टोक्स
  • अक्षर पटेल
  • यशश्वी जयसवाल
  • टॉम हार्टली
  • रेहान अहमद

https://newspecharcha.com/kareena-kapoor-valentine-day-wish-saif-ali-khan/

 

Leave a Comment