GT vs RCB Dream11: IPL 2024 का 45वां मैच, गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, गुजरात में अब से कुछ ही देर बाद दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस स्टेडियम में पिछला मैच गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था जिसमे गुजरात टाइटन्स को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम 89 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी।
पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स सातवें स्थान पर है जिसने नौ मैच खेलकर चार मैच जीते हैं। दूसरी तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम दसवें स्थान पर है जो केवल दो मैच जीती है नौ मैच खेलकर। इस आर्टिकल के जरिये आपको एक बेहतरीन ड्रीम11 टीम बनाने में मदद करने का प्रयास किया गया है।
GT vs RCB Dream11 पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, गुजरात में GT vs RCB के बीच आईपीएल 2024 का 45th मैच आज 28 अप्रैल 2024 को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड माना जाता है। फ्लैट सतह और तेज आउटफील्ड के कारण पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है। साथ ही पेसर्स को भी पिच से काफी मदद रहती है। दोपहर में आज मैच खेला जाएगा ऐसे में पिच से स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है और साथ ही नई बॉल से पेसर्स का खतरा भी कम देखने को मिलेगा।
गुजरात टाइटन्स का ये होम ग्राउंड है। यहां पर गुजरात टाइटन्स ने 14 मैच खेलकर 8 मैच जीते हैं। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यहां 4 मैच खेले हैं जिसमे से 3 मैच वो जीती है। इस मैदान पर लगभग 1.8 डिग्री का टर्न देखने को मिला है। प्रति ओवर 9.5 की औसत से रन बनाए गए हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए पिछले 4 मैचों में बैटिंग फर्स्ट करके 1 मैच व बैटिंग सेकंड करके 3 मैच जीते गए हैं। पिछले 4 मैचों में पेसर्स ने 35 विकेट जबकि स्पिनर्स ने 14 विकेट लिए हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 19 विकेट व दूसरी पारी में भी 16 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स ने पहली पारी में 7 विकेट व दूसरी पारी में भी 7 विकेट लिए हैं।
17 अप्रैल को इस मैदान पर पिछला मैच GT vs DC के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम पहले बैटिंग करते हुए 89 रन पर ऑल आउट हो गयी जिसे चेस करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 8.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में पेसर्स ने 9 विकेट व स्पिनर्स ने 4 विकेट हासिल किए थे।
इससे पहले इस मैदान पर मैच 4 अप्रैल को GT vs PBKS के बीच खेला गया था। गुजरात ने पहले बैटिंग करते है 199 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाये थे जिसे पंजाब ने चेस कर लिया था। इस मैच में पेसर्स को 7 विकेट व स्पिनर्स को 4 विकेट मिले थे।
GT vs RCB Dream11 टीम न्यूज़
गुजरात टाइटन्स
हेड कोच: आशीष नेहरा
कप्तान: शुभमन गिल
टाइटल: 1 (2022)
लास्ट ईयर: फाइनल मैच में हार।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
हेड कोच: एंडी फ्लावर
कप्तान: फैफ डु प्लेसिस
टाइटल: 0
लास्ट ईयर: 6th स्थान पर।
Virat Kohli 🤝 Shubman Gill
Two different batters with striking similarities of class and composure ✨
So what is it going to be today in Ahmedabad – Experience or Exuberance? 😉#TATAIPL | #GTvRCB | @imVkohli | @ShubmanGill pic.twitter.com/xAXV18CRhK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
GT vs RCB Dream11 हेड टू हेड
दोनों टीमों ने आपस में 3 मैच खेले हैं जिसमें गुजरात टाइटंस ने 2 मैच और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1 मैच जीता हैं। इस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे का सामना आज करेंगी।
GT vs RCB Dream11 संभावित प्लेइंग11
गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर प्लेइंग11
फैफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेंन मैक्सवेल/कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, करण शर्मा, लोकी फर्गुसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
GT vs RCB Dream11 टॉप प्लेयर्स
- विराट कोहली
- शुभमन गिल
- कैमरन ग्रीन
- फैफ डु प्लेसिस
- राशिद खान
- साई सुदर्शन
- विल जैक
- रजत पाटीदार
GT vs RCB Dream11 टीम
कप्तान : विराट कोहली
वाईस कप्तान: शुभमन गिल
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा
बैटर्स: विराट कोहली, फैफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार
आल राउंडर्स: विल जैक, कैमरन ग्रीन
बौलर्स: राशिद खान, मोहित शर्मा, करण शर्मा
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। खेलों में हमेशा अनिश्चितता रहती है, और किसी भी पूर्वानुमान का पूर्ण सत्यापन नहीं किया जा सकता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें और अपनी वित्तीय सीमाओं का पालन करें।