GT vs PBKS Dream11: गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच IPL 2024 का 17th मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, गुजरात में आज 4 अप्रैल 2024 को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस आईपीएल गुजरात टाइटन्स ने अभी तक 3 मैच खेले हैं जिसमे से 2 मैचों में उसे जीत मिली है और पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 5वे स्थान पर है। पंजाब किंग्स 3 मैच खेलकर 1 मैच जीती है और पॉइंट्स टेबल में 7वे स्थान पर है। गुजरात टाइटन्स की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे और सामने होंगे पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन।

GT vs PBKS Dream11 पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT vs PBKS के बीच आईपीएल का 17th मैच आज खेला जाएगा। मैच की टाइमिंग है शाम 7:30 बजे। ये एक हाई स्कोरिंग वेन्यू माना जाता है, साथ ही पेसर्स को भी पिच से काफी मदद रहती है। हालांकि इस पिच पर काफी रन बनते हैं पर नयी गेंद से बैटिंग करना काफी चैलेंजिंग रहता है विशेष रूप से दूसरी इनिंग में। दोनों पारी के शुरुआती ओवरों में काफी स्विंग देखने को मिलता है। शाम के मैच में पेसर्स के मुकाबले स्पिनर्स इस पिच पर कम कारगर साबित हुए हैं।
पिछला मैच 31 मार्च को यहां दोपहर गेम GT vs SRH के बीच खेला गया था। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रन बनाये थे जिसे गुजरात द्वारा 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर चेस कर लिया गया। इस मैच में पेसर्स ने 6 विकेट लिए थे और स्पिनर्स ने 4 विकेट।
इससे पहले अहमदाबाद की इस पिच पर 24 मार्च को आईपीएल 2024 का 5वां मैच GT vs MI का हुआ था जो शाम को खेला गया मैच था, जिसमे GT पहले बैटिंग करने आती है और 168 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाती है, जवाब में चेंज करने उतरी मुंबई की टीम 162 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना पायी और यह मैच हार गयी। इस मैच में पेसर्स को 13 विकेट मिले जबकि स्पिनर्स को मात्र 2 विकेट।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए पिछले 19 मैचों में बैटिंग फर्स्ट करके 9 मैच व बैटिंग सेकंड करके 10 मैच जीते गए हैं। पिछले 19 मैचों में पेसर्स ने 156 विकेट जबकि स्पिनर्स ने 66 विकेट लिए हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 73 विकेट व दूसरी पारी में 83 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स ने पहली पारी में 35 विकेट व दूसरी पारी में 31 विकेट लिए हैं। प्रति ओवर 9.5 की औसत से रन बनाए गए हैं।
गुजरात टाइटन्स का ये होम ग्राउंड है। यहां पर GT ने 12 मैच खेलकर 8 मैच जीते हैं। PBKS ने 4 मैच खेले हैं जिसमे से 2 मैच वो जीती है। टाटा आईपीएल 2024 में इस पिच पर अभी तक 1.9 डिग्री टर्न स्पिनर्स को मिला है। दूसरी इनिंग में ओस देखने को मिल सकती है, इसलिए जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले बैटिंग करना पसंद कर सकती है।
View this post on Instagram
GT vs PBKS Dream11 टीम न्यूज़
गुजरात टाइटन्स
हेड कोच: आशीष नेहरा
कप्तान: शुभमन गिल
टाइटल: 1 (2022)
लास्ट ईयर: फाइनल मैच में हार।
पंजाब किंग्स
हेड कोच: ट्रेवर बेलिस
कप्तान: शिखर धवन
टाइटल विजेता: 0
लास्ट ईयर: 8th पोजीशन
GT vs PBKS Dream11 हेड टू हेड
दोनों टीमों ने आपस में 3 मैच खेले हैं जिसमें गुजरात टाइटंस ने 2 मैच और पंजाब किंग्स ने 1 मैच जीता हैं। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे का आमना सामना करेंगी।
GT vs PBKS Dream11 संभावित प्लेइंग11
गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।
पंजाब किंग्स प्लेइंग11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बैरिस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह।
पिछले मैच में कौन से बॉलर को कब इस्तेमाल किया गया
गुजरात टाइटन्स
अज़मतुल्लाह ओमरजाई ओवर्स- 1, 3, 5
उमेश यादव- 2, 4, 15
राशिद खान- 6, 8, 14, 17
नूर अहमद- 7, 9, 11, 13
मोहित शर्मा- 10, 12, 18, 20
दर्शन नालकंडे- 16, 19
पंजाब किंग्स
सैम करन- 1, 6, 17, 19
अर्शदीप- 2, 4, 14
रबाडा- 3, 5, 11, 16
राहुल चहर- 7, 9, 12
हरप्रीत बरार- 8, 15
हर्षल पटेल- 10, 13, 18, 20
GT vs PBKS Dream11 टॉप प्लेयर्स
- सैम करण
- शुभमन गिल
- अज़मतुल्लाह ओमरजाई
- शिखर धवन
- लियम लिविंगस्टन
- साई सुदर्शन
- राशिद खान
GT vs PBKS Dream11 ड्रीम टीम
कप्तान : सैम करन
वाईस कप्तान: शुभमन गिल
विकेटकीपर: जॉनी बैरिस्ट्रो
बैटर्स: शिखर धवन, शुभमन गिल, साई सुदर्शन
आल राउंडर्स: सैम करन, लियम लिविंगस्टन, अज़मतुल्लाह ओमरजाई
बौलर्स: राशिद खान, मोहित शर्मा, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। खेलों में हमेशा अनिश्चितता रहती है, और किसी भी पूर्वानुमान का पूर्ण सत्यापन नहीं किया जा सकता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें और अपनी वित्तीय सीमाओं का पालन करें।