DON 3: The Chase Ends: Shahrukh’s Exit Announced

DON 3: डॉन सीरीज के आखिरी सीक्वल में शाहरुख़ खान नहीं दिखेंगें। अनाउंसमेंट टीज़र में बड़ी खबर सामने आयी है। हाल ही में डॉन सीरीज़ के तीसरे और आखिरी सीक्वल में रणवीर सिंह की एंट्री की खबर गयी है। रणवीर सिंहडॉन 3: चेज़ एंड्स’ में लीड रोल में दिखेंगें।

DON 3
Credit: social media

DON 3 में शाहरुख़ खान की जगह नजर आएंगे रणवीर सिंह 

रणवीर सिंह कई बड़े बैनरो के लिए काम कर चुकें है। उनके अभिनय की प्रशंसा सभी करते रहे हैं। रणवीर DON 3 में एंट्री की शार्ट क्लिप में  काफी दमदार नज़र रहे है। टाइटल अनाउंसमेंट 6 महीने पहले किया गया था। जिसे रणवीर सिंह ने एक्स पर पिन्न किया है। इसे देखकर दर्शको ने सोशल मीडिया पर कमेंट करना शुरू कर दिए है, जिसमे दर्शक रणवीर की तारीफ़ करते नज़र आएं हैं। फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी और लिखा “Welcome to the Don Universe” 

वहीं कुछ लोग SRK  को याद करते नज़र आये। लाज़मी है की जब भी डॉन मूवी की बात होटी है तो पुराने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की याद आती ही है। जिन्हे शाहरुख खान ने आधुनिक अवतार में डॉन के सीक्वल में विलेन के रोल में रेप्लस किया था। जिसमें दर्शको का रेस्पॉन्स अच्छा ही रहा था।  तो अब जब DON 3 की अनाउंसमेंट की बात हुई तो शाहरुख़ खान भी लोगो की जुबान पर ही गए। अब देखना यह है की डॉन 3 में रणवीर सिंह कैसा अभिनय का प्रदर्शन करेंगें। 

फरहान अख्तर ने घोषणा की है की कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में नज़र आएँगी। Kiara विभिन्न मूवीज़ में बेहतरीन किरदार निभा चुकी है। उनके अभिनय और अदा के प्रशंसको की कोई कमी नहीं है। 

यह अदाकारा सोशल मीडिया से लेकर अन्य सभी मनोरंजन के प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहती है। इनके बढ़ते फॉलोवर्स इनकी आगामी फिल्म DON 3 को भी देखने के लिए काफी उत्सुक नज़र रहें हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

प्रशंसक Kiara Advani और Ranveer Singh की केमिस्ट्री देखने के लिए उत्सुक है। Don 3 के निर्देशक फरहान अख्तर हैं, हालांकि पहले फरहान ने बताया था की डॉन 3 की शूटिंग 2025 से पहले शुरू नहीं होगी, वहीं अभी इस फिल्म का टाइटल announce कर दिया है, वो यह कहते नज़र आये की वो चाहते यही हैं कि दर्शको को पता होना चाहिए की अगला डॉन कौन होगा। 

इस फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं, जो असाधारण परियोजनाओं के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं। 

और पढ़ें:https://newspecharcha.com/john-cena-shahrukh-khan-instagram/

Leave a Comment