GT vs MI Dream11 Team Prediction 5th Match: गुजरात टाइटन्स बनाम मुम्बई इंडियंस के बीच IPL 2024 का 5th मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, गुजरात में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटन्स की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। दूसरी तरफ मुम्बई इंडियंस की कप्तानी GT के भूतपूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या करेंगे।
इस आर्टिकल में हम सबसे पहले बात करेंगे पिच की कंडीशन के बारे में जो Dream11 या अन्य Fantasy App पर टीम बनाते समय सबसे अहम भूमिका निभाती है। फिर हम टीम न्यूज, टॉप प्लेयर्स, प्लेयर रिकॉर्ड, Head to Head रिकॉर्ड पर चर्चा करेंगे जिससे आपको एक बेहतरीन Head to Head Team और साथ ही Grand league बनाने में मदद मिल सके।

GT vs MI Pitch Report
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT vs MI के बीच ये मैच खेला जाएगा। ये एक हाई स्कोरिंग वेन्यू माना जाता है, साथ ही पेसर्स को भी पिच से काफी मदद रहती है। स्पिनर्स की भूमिका पेसर्स के मुकाबले कम रहने वाली है। IPL 2023 का फाइनल मैच GT vs CSK के बीच यहीं खेला गया था जिसमे GT ने 214/4 रन बनाये थे। CSK ने इस मैच को DLS के जरिये जीत लिया था। इस मैच में पेसर्स ने 6 विकेट व स्पिनर्स ने 3 विकेट लिए थे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए पिछले 17 मैचों बैटिंग 1st करके 8 मैच व बैटिंग 2nd करके 9 मैच जीते गए हैं। पिछले 17 मैचों में पेसर्स ने 137 विकेट जबकि स्पिनर्स ने 60 विकेट लिए हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 63 विकेट व दूसरी पारी में 84 विकेट लिए। स्पिनर्स ने पहली पारी में 32 विकेट व दूसरी पारी में 28 विकेट लिए हैं। प्रति ओवर 9.5 की औसत से रन बनाए गए हैं।
गुजरात टाइटन्स का ये होम ग्राउंड है। यहां पर GT ने 10 मैच खेलकर 6 मैच जीते हैं। MI ने 4 मैच खेले हैं जिसमे से केवल एक मैच वो जीत पाई है और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ODI World Cup 2023 में यहां पर लगभग 3 डिग्री का टर्न देखने को मिला था।
GT vs MI TEAM NEWS
Gujarat Titans
Head Coach: आशीष नेहरा
Captain: शुभमन गिल
Title win: 1 (2022)
Last Year: फाइनल मैच में हार।
Mumbai Indians
Head Coach: मार्क बाउचर
Captain: हार्दिक पांड्या
Title win: 5
Last Year: 4th पोजीशन
GT vs MI Team Head to Head (H2H)
दोनों टीमों ने आपस में चार मैच खेले हैं जिसमें गुजरात टाइटंस और मुम्बई इंडियंस दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं।
𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻 𝗦𝗵𝘂𝗯𝗺𝗮𝗻 𝗚𝗶𝗹𝗹 𝘀𝗽𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 🗣️
From sneaking inside the stadium to watch an IPL game to becoming the youngest Captain of #TATAIPL 2024 👏👏
Hear from the @gujarat_titans skipper ahead of tonight’s Super Sunday #GTvMI clash 🏟️@ShubmanGill pic.twitter.com/myRFMvZnrP
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
GT vs MI Dream11 Team Prediction 5th Match Possible Playing11
Gujarat Titans Possible Playing11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।
Mumbai Indians Possible Playing11
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नेहाल वडेरा, टीम डेविड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह।
GT vs MI Dream11 Team Prediction 5th Match Top Players
- हार्दिक पांड्या
- केन विलियमसन
- रोहित शर्मा
- शुभमन गिल
- साई सुदर्शन
- राशिद खान
- जसप्रीत बुमराह
- गेराल्ड कोएट्जी
GT vs MI Dream11 Team Prediction 5th Match Dream Team
Captain : हार्दिक पांड्या
Vice Captain: शुभमन गिल
Wicket keeper: ईशान किशन
Batters: रोहित शर्मा, केन विलियमसन, शुभमन गिल, साई सुदर्शन
All Rounders: हार्दिक पांड्या
Bowlers: जसप्रीत बुमराह, राशिद खान, गेराल्ड कोएट्जी, मोहित शर्मा, नुवान तुषारा।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। खेलों में हमेशा अनिश्चितता रहती है, और किसी भी पूर्वानुमान का पूर्ण सत्यापन नहीं किया जा सकता है। ड्रीम 11 और अन्य ऑनलाइन खेलों में शर्त लगाने से पहले, खिलाड़ियों की तथा टीमों की न्यूज़, फॉर्म, और अन्य तथ्यों का यथासम्भाव जाँच करें। कृपया जिम्मेदारी से खेलें और अपनी वित्तीय सीमाओं का पालन करें।
और पढ़ें:https://newspecharcha.com/rr-vs-lsg-dream11-team-prediction-pitch-report/