SRH vs CSK Dream11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 18th मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज 5 मार्च 2024 को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद 3 मैच खेलकर 1 मैच जीती है और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। दूसरी तरफ सुपर किंग्स 3 मैच खेलकर 2 मैच जीती है और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार कर आ रही हैं। इस आर्टिकल में पिच के ऊपर डिटेल में बात की गयी है जिससे आपको ड्रीम11 जैसे ऐप पर एक बेहतरीन फंतासी टीम बनाने में मदद मिलेगी। तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं पिच रिपोर्ट की।

SRH vs CSK Dream11 पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2024 का 18th मैच SRH vs CSK के बीच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। सनराइज़र्स हैदराबाद का यह होम ग्राउंड है। बैटिंग के लिए पिच बहुत अच्छी रहती है, ये एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है। साथ ही क्वालिटी बौलर्स भी पिच पर कारगर साबित होते हैं। काली मिट्टी की इस पिच पर स्पिनर्स को एक्स्ट्रा बाउंस मिलता है।
पिछला मैच यहां SRH vs MI के बीच खेला गया था। इस मैच में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हैदराबाद ने 277 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए। चेस करने उतरी मुम्बई की टीम ने भी 246 रन बना डाले, पर स्कोर चेस नही कर पाई। इस मैच में पेसर्स को 6 विकेट व स्पिनर्स को 2 विकेट मिले।
स्पिनर्स के लिए ग्रेवयार्ड (कब्रिस्तान) कही जाने वाली इस पिच पर हैदराबाद ने 52 मैच खेलकर 32 में जीत हासिल की है जबकि सुपर किंग्स ने 8 मैच खेले है जिसमे से 4 मैचों में उसे जीत मिली है। इस पिच पर अब तक खेले गए पिछले 13 मैचों में बैटिंग फर्स्ट करने वाली टीम 6 मैच व बैटिंग सेकंड करने वाली टीम 7 मैच जीती है। पेसर्स ने स्पिनर्स के मुकाबले ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
पेसर्स ने पिछले 13 मैचों में 82 विकेट व स्पिनर्स ने 56 विकेट लिए हैं। पेसर्स ने पहली पारी में 44 विकेट तथा दूसरी पारी में 38 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स ने पहली पारी में 31 व दूसरी पारी में 25 विकेट लिए हैं। टीम बनाते वक्त क्वालिटी बौलर्स को टीम में जरूर रखें। प्रति ओवर 10 की औसत से रन बनें हैं।
Southern derby at📍Uppal tonight 🧡💛
Catch LIVE action from #SRHvCSK with #IPLonJioCinema 👉 6.30 pm onwards 📲
#TATAIPL pic.twitter.com/bgq1sZ4Op2
— JioCinema (@JioCinema) April 5, 2024
SRH vs CSK Dream11 टीम न्यूज़
सनराइजर्स हैदराबाद
हेड कोच: डेनियल विटोरी
कप्तान: पैट कमिन्स
टाइटल: 1 बार
लास्ट ईयर: 10th पोजीशन।
वनिन्दू हसरंगा टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
हेड कोच: स्टीफेन फ्लेमिंग
कप्तान: ऋतुराज गायकवाड़
टाइटल विजेता: 5 बार
लास्ट ईयर: विनर
देवेन कॉन्वे लगभग आईपीएल का फर्स्ट हाफ मिस करेंगे।
SRH vs CSK Dream11 हेड टू हेड
SRH vs CSK के बीच अबतक ने 20 मैच हुए हैं जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद ने 5 मैच व सुपर किंग्स ने 15 मैच जीते हैं। इस मैदान पर दोनों का 4 बार मुकाबला हुआ है और दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीती हैं।
SRH vs CSK Dream11 संभावित प्लेइंग11
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग11
ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हैनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिन्स(कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग11
रुतुराज गायकवाड़(कप्तान), रचिन रविन्द्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंदर जडेजा, समीर रिज़वी, एमएस धोनी (वीकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्ताफ़िज़ुर रहमन, महेश तीक्षणा।
SRH vs CSK Dream11 टॉप प्लेयर्स
- हेनरिक क्लासेन
- एडेन मार्कराम
- ऋतुराज गायकवाड़
- रचिन रविन्द्र
- ट्रेविस हेड
- पैट कमिन्स
- रविन्द्र जड़ेजा
SRH vs CSK Dream11 ड्रीम टीम
कप्तान : हेनरिक क्लासेन
वाईस कप्तान: रचिन रविन्द्र
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन
बैटर्स: ट्रेविस हेड, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, रचिन रविन्द्र
आल राउंडर्स: रविन्द्र जडेजा, एडेन मार्कराम
बौलर्स: पैट कमिन्स, मथिसा पाथिराना
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ड्रीम 11 प्रिडिक्शन लेखक की व्यक्तिगत राय और ज्ञान के आधार पर हैं और इसे केवल खेल के एक रूप के रूप में लिया जाना चाहिए। इस खेल में जोखिम है कृपया जिम्मेदारी से खेलें और अपनी वित्तीय सीमाओं का पालन करें।
SRH vs MI Dream11 Prediction, Pitch Report, Mumbai vs Hyderabad Dream11 Top players.